बिड़ला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिक संग्रहालय
में आपका स्वागत है
1959 से विज्ञान संप्रेषित करते हुए
कोलकाता में बिड़ला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिक संग्रहालय भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अन्तर्गत राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् के अधीन देश का प्रथम विज्ञान संग्रहालय है जो विभिन्न संवादात्मक प्रतिरूपों, प्रदर्शनियों, शैक्षिक कार्यक्रमों एवं कार्यकलापों के माध्यम से पूरे वर्ष के दौरान विशेष रूप से युवाओं में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने एवं बढ़ावा देने के कार्य में संलग्न है ।
बि आइ टी एम की सुविधाएँ विशेष रूप से इस प्रकार अभिकल्पित है कि विद्यार्थियों के ज्ञान की उर्ध्वमुखी यात्रा मौलिक भौतिक, रसायन, गणित, जीव विज्ञान, खगोल विज्ञान, विद्युत, इलेक्ट्रोनिक्स इत्यादि में पाठ्यक्रम आधारित अवधारणाओं को ही सिर्फ समृद्ध न करें बल्कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिक और संबंधित सामाजिक मुद्दों के वर्तमान विषयों पर भी उनमें रूचि विकसित करें । हम संगठित समूहों के लिए अत्यंत शैक्षिक एवं रोचक विज्ञान शो भी आयोजित करते हैं ।