विज्ञान मेला

पूर्वी भारत विज्ञान मेला (ईआईएसएफ)

पूर्वी भारत विज्ञान मेला (ईआईएसएफ) अन्तर्राज्यीय स्तर पर वार्षिक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य हमारे युवकों में सृजनात्मक एवं नव प्रवर्तन को बढ़ावा देना है । इसमें पूर्वी भारत के राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के स्कूली विद्यार्थी तथा मार्गदर्शक शिक्षक शामिल होते हैं । वे विचारों की संकल्पना करते हैं, विज्ञान परियोजनाएँ और नव प्रवर्तनकारी आदर्श मॉडेल्स विकसित करते हैं जिसमें कम लागत वाली सामग्रियों और स्थानीक संसाधनों का उपयोग किया जाता है जिसका लक्ष्य समाज की बुनियादी आवश्यकताओं या समस्याओं के लिए देशज, व्यागवहारिक एवं प्रौद्योगिकीय समाधान प्रदान करना होता है । ये विद्यार्थी सर्वप्रथम जिला स्तर फिर राज्य स्तर पर एवं अन्त में पूर्वी भारत में अन्तर्राज्यीय स्तर पर भाग लेते हैं । प्रत्येक स्तर पर सफल विद्यार्थियों को ही पूर्वी भारत विज्ञान मेला में भाग लेने की अनुमति होती है । पूर्वी भारत विज्ञान मेला के अंश के रूप में विभिन्न विषयों पर 4 कार्य अनुभव शिविरों का भी आयोजन किया जाता है ।

कक्षाXII तक के स्कूली विद्यार्थियों तथा विज्ञान क्लबों के सदस्य विद्यार्थियों को व्यक्तिगत रूप से या दो के समूह में अपने मॉडेल्स एवं प्रदर्शों के साथ पूर्वी भारत विज्ञान मेला में भाग लेने की अनुमति होती है । विजयी परियोजनाओं एवं मॉडेल्सए को आकर्षक पुरस्कावरों और छात्रवृत्तिभयों से सम्माीनित किया जाता है ।

कोलकाताजिलाछात्रयुवाविज्ञानमेला2018

स्थान – बिड़ला औध्योगिक तथा प्रौध्योगिकी स्ंग्रहलय परिषद (बि.औ.प्रौ.स्ं), 19ए, गुरुसदय रोड, कोलकाता – 700019.

भागीदारीयोग्यता : –
1. माध्यमिकस्तर – प्रतिमॉडल2 छात्र + प्रतिस्कूलअधिकतम1 गाइडशिक्षक

2. उच्चमाध्यमिकस्तर – प्रतिमॉडल2 छात्र + प्रतिस्कूलअधिकतम1 गाइडशिक्षक

3. कॉलेजस्तर – प्रतिमॉडल2 छात्र

मॉडल का चयन

1. माध्यमिकऔरउच्चमाध्यमिकस्तरकेलिए12 सितंबर, 2018 बीआईटीएममेंसुबह10:00 से12:00 बजेतक।

2.कॉलेजस्तरकेलिए12 सितंबर, 2018 बीआईटीएममें1:00 बजेसे2:00 बजेतक।

मेलाकीतिथि :- 13 वींऔर14 सितंबर, 2018

मुख्य विषय जिस पर मॉडल तैयार किए जाने की आवश्यकता है : -“सतत विकास के लिए अभिनव”

उप-विषयों : –
• स्वास्थ्य और भलाई;
• संसाधन प्रबंधन और खाद्य सुरक्षा;
• अपशिष्ट प्रबंधन और जल निकाय संरक्षण;
• परिवहन और संचार;
• नवीकरणीय ऊर्जा;
• गणितीय मॉडलिंग;

Copyright BITM 2017. Last Update on : Sep 7, 2018 @ 1:52 pm