विज्ञान संप्रेषण के लिए नाटक का माध्यम अत्यंत प्रभावी एवं लोकप्रिय विकल्प है । प्रतिवर्ष जून से अगस्त के दौरान बिऔप्रसं द्वारा वार्षिक विज्ञान नाटक प्रतियोगिता का आयोजन जिला, राज्य एवं पूर्वी भारत स्तर पर किया जाता है । स्कूली विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं और सामाजिक महत्व के पूर्व निर्धारित विषय / मुद्दे पर नाटक मंचित कर सकते हैं । प्रत्येक स्तर के विजयी विद्यार्थी अगले उच्चतर स्तर के लिए नामांकित हो जाते हैं और अंतिम रूप से राष्ट्रीय विज्ञान नाट्योत्सव में भाग लेते हैं ।