उद्देश्य

संग्रहालय के मुख्य उद्देश्य :-

  • वैज्ञानिक अभिरूचि एवं तेवर विकसित करना तथा सामान्य वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी जागरूकता निर्मित करने, अन्तर्निविस्ट करने एवं उसे बनाये रखने के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास एवं उद्योग तथा मानव कल्याण में उनके अनुप्रयोगों के बारे में आम लोगों को अवगत कराना ।
  • विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं उद्योग में विकास की युगांतकारी घटनाओं से संबंधित ऐतिहासिक वस्तुओं का संग्रह, पुनर्स्थापन एवं संरक्षण ।
  • विज्ञान शिक्षा एवं विज्ञान की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए संग्रहालय प्रदर्शों, प्रदर्शन उपकरणों एवं वैज्ञानिक शिक्षण सहायक सामग्री की परिकल्पना, विकास एवं संरचना ।
  • शहरों, नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों एवं आम लोगों के हित में प्रदर्शनियों, संगोष्ठियों, लोकप्रिय व्याख्यानों, विज्ञान शिविरों और आम विविध कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की लोकप्रियता को बढ़ाना ।
  • स्कूलों एवं कॉलेजों में दी जाने वाली विज्ञान शिक्षा को संपुष्ट करने तथा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक जिज्ञासा एवं सृजनात्मकता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य स्कूली पाठ्यक्रमों से भिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना ।
  • विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं उद्योग के विशिष्ट विषयों पर विज्ञान शिक्षकों/विद्यार्थियों/युवा उद्यमियों/तकनीशियनों/दिव्यांगो/गृहिणियों एवं अन्‍य के
    लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन ।
  • विश्‍वविद्यालयों, तकनीकी संस्‍थानों, संग्रहालयों, स्‍कूलों एवं कॉलेजों तथा अन्‍य निकायों को विज्ञान संग्रहालयों की योजना एवं अभिकल्‍पना तथा
    संग्रहालय पेशे के कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण के आयोजन में सहायता प्रदान करना ।
Copyright BITM 2017. Last Update on : Jan 10, 2018 @ 6:05 am