उच्च वोल्टेज शो
(प्रवेश टिकट के साथ कम्प्लीमेंटरी)
अत्यंत रोचक एवं रोंगटे खड़े कर देने वाला शो जिसमें उच्च वोल्टता स्थैतिक बिजली और संबंधित प्रक्रियाओं को स्पार्क व्हील, टेस्ला क्वाइल, प्लाज्मा ग्लोब, वैन द ग्राफ जेनरेटर तथा वैसे कुछ और के उपयोग से प्रमुखता के साथ दिखाया गया है ।
स्थल : विद्युत दीर्घा में स्पार्क प्रेक्षागृह (द्वितीय तल, पुराना भवन)
शो का समय : 11:30 पूर्वा., 1:00 अप., 3:30 अप., 4:30 अप.
क्रोमा-कि शो
(प्रवेश टिकट के साथ कम्प्लीमेंटरी)
एक जीवंत टी वी स्टूडियो शो जो कार्यरत तकनीकों को दर्शाता है जिसके पीछे हवा में उड़ने के प्रभाव इत्यादि जैसा क्रोमा कि का विशेष प्रभाव होता है
स्थल : दूरदर्शन दीर्घा में टी वी स्टूडियो (द्वितीय तल, पुराना भवन)
शो का समय : 11:00 पूर्वा., 12:00 दोपहर, 1:00 अप., 2:00 अप., 3:00 अप., 4:00 अप., 5:00 अप. 5:30 अप.
गणित प्रदर्शन
(प्रवेश टिकट के साथ कम्प्लीमेंटरी)
वैदिक गणित तकनीकों का प्रदर्शन जिसका उद्देश्य गणितीय गणना में गति और शुद्धता में सुधार करना है ।
स्थल : : गणित दीर्घा में कक्षा (प्रथम तल, पुराना भवन)
शो का समय : 11:30 पूर्वा., 1:15 अप., 4:00 अप.
आकाश प्रेक्षण
(प्रवेश टिकट के साथ कम्प्लीमेंटरी)
अक्तूबर से मई तक (आकाश साफ रहने पर) संध्या के समय 10 इंच के टेलीस्कॉप की मदद से आकाश प्रेक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । आम जनता को दिखाने के लिए प्रमुख ब्रह्मांडीय वस्तुओं को देखा जाता है । संपर्क करें : टी दास, तकनीकी अधिकारी, मोबाइल संख्या : 9433244145
स्थल : छत (संग्रहालय भवन)
शो का समय : 5:00 अप. से 6:00 अप.