बाल दीर्घा

राष्ट्रव्यापी बाल दिवस समारोह के अंश के रूप में 14 नवम्बर, 2012 को बिऔप्रौसं ने एक नयी ‘बाल दीर्घा’ का उद्घाटन किया । 4000 वर्गफूट में फैली इस दीर्घा में सात अनुभाग हैं जिनके नाम हैं – बाल क्षेत्र, शिक्षण क्षेत्र, क्रीड़ा क्षेत्र, मनोरंजन क्षेत्र, दर्पण क्षेत्र, सभा क्षेत्र और सवारी क्षेत्र । यह स्थल अत्यंत रंगीन एवं बालकों के लिए लुभावने आकर्षणों से भरा पड़ा है । बाल क्षेत्र छोटे शिशुओं के लिए एक विशेष क्षेत्र है जो इस दीर्घा का मुख्य आकर्षण है और वहाँ एकत्रित नन्हें-मुन्ने अनेक सॉफ्ट ट्वायज और सवारियों के साथ भूमिका नाटकों और सृजनात्मक भिड़ंतों के माध्यम से प्रकट करते हैं।

परिसर का क्षेत्रफल : 260 वर्गमीटर
प्रदर्शों की संख्या : 42

Copyright BITM 2017. Last Update on : Mar 23, 2018 @ 1:36 pm