‘चालन शक्ति’ पर दीर्घा मानव सभ्यता के युगों से ऊर्जा की बढ़ती मांग की कहानी दर्शाती है कि किस प्रकार ऊर्जा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की विधियों एवं प्रौद्योगिकियों के उपयोग से विकास हुआ – पशु ऊर्जा से लेकर वायु ऊर्जा, जल ऊर्जा, नाभिकीय ऊर्जा इत्यादि । यह दीर्घा ऊर्जा उत्पादन एवं वितरण के लिए व्यवहृत विभिन्न इंजीनों की विकास कथा भी दर्शाती है ।
परिसर का क्षेत्रफल : 685 वर्ग मीटर
प्रदर्शों की संख्या : 81