जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला

बिऔप्रौसं की जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला जिज्ञासा आधारित प्रयोगशाला अन्वेषणें एवं प्रायोगिक कार्यकलापों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराती है ताकि विद्यार्थी जैव प्रौद्योगिकी की संभावनाओं एवं इसके उपकरणों एवं तकनीकों की बारीक जानकारी प्राप्त कर सकें । प्रयोगशाला में नवीनतम उपकरण है ताकि मौलिक कोशिका जीव विज्ञान से शुरू कर आधुनिक डीएनए वर्गीकरण संबंधी विविध जैव प्रौद्योगिकीय प्रयोगों का संचालन हो सके ।

प्रयोगशाला में सार्थक प्रयोगों के संचालन के लिए लेमिनर एयर फ्लो यूनिट, पीसीआर मशीन, जेल इलेक्ट्रोफोरोसिस प्रणाली, माइक्रोपिपेटस, यूवी ट्रांस-इल्यूमिनेटर, आर्बिटल शैकर, ऑटोक्लेव, सेंट्रीप्फ्यूग्स, यूवी-वीआईएस, स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, वाटर बाथ फ्रीजर, इंक्यूबेटर्स, मैग्नेटिक स्टीरर्र, पी एच मीटर, डेसिकेटर्स एवं अन्य जैव प्रौद्योगिकी उपकरण उपलब्ध हैं । प्रयोगाशाला में 30 विद्याथियों को एक साथ शामिल कर प्रायोगिक कार्यकलाप एवं प्रयोगशाला आधारित प्रयोग किये जा सकते हैं ।

इस सुविधा के लिए कृपया ईमेल भेजें: bitmbiotechlab@gmail.com या संपर्क करें: श्री कुआपी कोंडा, प्रभारी संग्रहाध्यक्ष, जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (8335049927)

जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला की सुविधाओं, समय-सारणी, शुल्क ढांचा एवं सदस्यता फार्म के बारे में विस्तृत जानकारी (पीडीएफ)PDF

Copyright BITM 2017. Last Update on : Jan 10, 2018 @ 5:53 am