भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी

शहरों एवं कस्बों में स्थायी संग्रहालयों / केन्द्रों में माध्यम से शहरी एवं कस्बाई लोगों को सेवा प्रदान की जाती है, लेकिन ग्रामीण लोगों को विज्ञान के दायरे में लाने की आवश्यकता की पूर्ति हेतु 1965 में बिऔप्रौसं की प्रथम भ्रमणशील विज्ञान ईकाइयों ने अपना कदम बढ़ाया ।

बिऔप्रौसं एवं इसकी उपग्रह ईकाइयाँ वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल एवं पड़ोसी राज्यों में 8 भ्रमणशील विज्ञान ईकाइयाँ संचालित करती हैं ।

वर्तमान समय में संचालित भ्रमणशील विज्ञान ईकाइयाँ :

संग्रहालय/केन्द्र ईकाई का शीर्षक
बिऔप्रौसं, कोलकाता गणित
मनोरंजक विज्ञान
एसएससी, पटना ऊर्जा
क्षेविके, भुवनेश्वर गणित, विद्युत एवं चुम्बकत्व
जिविके, पुरूलिया लोकप्रिय विज्ञान
जिविके, बर्धमानग्रह जहाँ हम रहते हैं
उत्तर बंगाल विज्ञान केन्द्र सिलीगुड़ी प्रायोगिक विज्ञान
धेनकनाल विज्ञान केन्द्र लोकप्रिय विज्ञान

स्कूल अपने नजदीकी संग्रहालय / केन्द्र से संपर्क कर भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं ।

संपर्क करें : श्री डी मुखर्जी, (शिक्षा अधिकारी, बिऔप्रोसं): +91 9883027908

Copyright BITM 2017. Last Update on : Jan 10, 2018 @ 6:04 am