विज्ञान शिविर

ग्रीष्मावकाश एवं पूजा दीर्घावकाश के दौरान भूगोल और मौलिक खगोल विज्ञान, भौतिकी, रसायन, गणित, जीव विज्ञान, रोबोटिक्स इत्यादि जैसे विषयों पर दीर्घावकाश विज्ञान शिविर का आयोजन प्रति वर्ष लगभग 2 सप्ताहों के लिए किया जाता है । इन शिविरों में विद्यार्थी प्रयोग करने एवं रोचक विज्ञान परियाजनाएँ बनाने का अवसर प्राप्त करते हैं । कक्षा III सेXII तक के विद्यार्थी इसमें भाग ले सकते हैं ।
पहले आयें और पहले पायें के आधार पर नामांकन किया जाता है, जब तक पूरी सीटें भर नहीं जातीं।

ग्रीष्मकालीन अवकाश विज्ञान शिविर 2019

बिड़ला इंडस्ट्रियल एंड टेक्नोलॉजिकल म्यूजियम स्कूल के छात्रों के लिये (कक्ष 3 से 12 तक) 20 मई से 1 जून, 2019 ग्रीष्मकालीन अवकाश विज्ञान शिविर का आयोजोन करेगा ।

उपस्थिति पंजी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर और सीटों की उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा। फॉर्म बीआईटीएम रिसेप्शन से एकत्र किए जा सकते हैं या वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

पंजीकरण 01 अप्रैल, 2019 से शुरू होगा।

मूलभूत जानकारी

प्रवेश प्रपत्र

विशेष जानकारी के लिए बिऔप्रौसं के शिक्षा अनुभाग (2287-7241/42/43 (विस्तार 234) या 8902730970) से संपर्क करें ।

Copyright BITM 2017. Last Update on : Mar 30, 2019 @ 8:29 am